Left Banner
Right Banner

दिल्ली: BJP विधायक करनैल सिंह ने की वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग, बोले- ‘हिंदुओं को…’

दिल्ली में बीजेपी को जीते हुए अभी कुछ दिन हुए हैं, पार्टी की तरफ से अभी सीएम का ऐलान तक नहीं किया गया है, लेकिन सरकार के गठन से पहले ही कई बीजेपी विधायकों ने विवादित बयान देना शुरू कर दिया है. शकूर बस्ती से बीजेपी विधायक निवार्चित हुए करनैल सिंह ने सोमवार (10 फरवरी) को वक्फ को लेकर बयान दिया है.

उन्होंने बातचीत में कहा, “दिल्ली में वक्फ बोर्ड हिंदुओं की जमीन पर दावा कर रहा है, ऐसे में शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिख कर दिल्ली में वक्फ बोर्ड को खत्म करने का अनुरोध करेंगे.” इतना ही नहीं करनैल सिंह के मुताबिक दिल्ली से लेकर कुंभ तक की जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा सामने आया है ऐसे में दिल्ली में वक्फ बोर्ड जिन जमीनों के कागज दिखा देगा उसे तो छोड़ देंगे लेकिन जिसके कागज नहीं दिखा पाया उसे हिंदुओं को वापस देंगे. करनैल सिंह ने आगे ये भी कहा कि वक्फ बोर्ड को खत्म करना जनता की मांग है ऐसे में इसके खत्म होने पर ही सभी धर्मों में समानता आएगी.

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

करनैल सिंह ने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने रोहिणी में वक्फ बोर्ड को करोड़ों रुपये देने का वादा किया था, लेकिन अब उनकी सरकार नहीं रही. साथ ही उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल के बाहर पोस्टर लगे हुए हैं कि केजरीवाल को वापस लाना है ऐसे में अरविंद केजरीवाल को वापस जेल ही जाना जाना है.”

मोहन सिंह ने मुस्तफाबाद का नाम बदलने का किया था ऐलान

बता दें कि 5 फरवरी को मतदान के दिन मुस्तफाबाद से भाजपा से निर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने एबीपी न्यूज से बातचीत करने पर दावा किया था कि उनका लक्ष्य 2026 से पहले मुस्तफाबाद का नाम बदल कर शिव विहार या फिर शिव पुरी बनाना है जिस पर कल आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और उनके बयान का विरोध किया था. ऐसे में आज करनैल सिंह के बयान पर पूरी संभावना है कि विपक्षी दल से नया मुद्दा बनाएंगे.

बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हैं करनैल सिंह

गौरतलब है कि करनैल सिंह ने शकूर बस्ती विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन को हराया है और इस चुनाव में करनैल सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी थे. इतना ही करनैल सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं और बीजेपी के मंदिर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भी हैं.

Advertisements
Advertisement