Vayam Bharat

दिल्ली: BJP ने जारी की सीएम आवास की इन्वेंट्री लिस्ट, कहा- करोड़ों का सामान गायब, आतिशी ने किया पलटवार

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बंगले का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री आवास में हुए रेनोवेशन का मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने हाल ही में PWD द्वारा मुख्यमंत्री आवास 6, फ्लैग रोड की इन्वेंट्री (सामान) के डॉक्यूमेंट्स जारी करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लंबे समय से बीजेपी ये मांग कर रही है कि मुख्यमंत्री आवास को मीडिया के सामने लाया जाए और आज जो इन्वेंट्री लिस्ट (सामान की सूची) सामने आई है, उससे ये जाहिर होता है कि आखिर अरविंद केजरीवाल इस बंगले में मीडिया को इन्वाइट क्यों नहीं कर रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी ने PWD की जो इन्वेंट्री लिस्ट जारी की है, उसमें बंगले में 1 करोड़ की टॉयलेट सीट का जिक्र है, बंगले में 5.6 करोड़ रुपए के पर्दे लगे हैं. अल्ट्रा स्लिम, स्मार्ट 4K टीवी लगा है जो कि वॉयस कंट्रोल्ड हैं. इसकी कीमत कीमत 64 लाख रुपए है. 15 करोड़ से ज्यादा की सैनिटरी फिटिंग की गई है. 5 करोड़ से ज्यादा का सजावटी सामग्री था, जो अब गायब है.

बीजेपी ने लगाया सामान गायब होने का आरोप

बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री आवास पर पूरी तरह से स्वचालित, सेंसर युक्त TOTO स्मार्ट टॉयलेट सीट लगाई गई थी, जिसमें ऑटोमैटिक ओपन-क्लोज सीट, हीटेड सीट, वायरलेस रिमोट डियोडोराइजर और ऑटोमैटिक फ्लशिंग जैसी सुविधाएं थीं, लेकिन अब ये गायब हैं. इस तरह की एक टॉयलेट सीट की कीमत 10-12 लाख रुपये के बीच है. इसके साथ ही कई करोड़ रुपए की लागत का सजावटी सामान भी गायब है. बीजेपी ने मांग की कि बंगले में मीडिया को आमंत्रित किया जाए.

सीएम आवास की हर वस्तु का खुलासा करने की मांग

दिल्ली बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को नैतिक रूप से कार्य करना चाहिए और बंगले में प्रवेश करने से पहले सभी मीडियाकर्मियों को आमंत्रित करना चाहिए, ताकि वे इस विलासिता से भरे निवास में हर वस्तु का सार्वजनिक रूप से खुलासा कर सकें.

सीएम आतिशी ने किया पलटवार

बीजेपी के आरोपों पर सीएम आतिशी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी यह बंगला जिसे चाहे उसे अलॉट कर सकती है. आम आदमी पार्टी बंगले के लिए सरकार में नहीं आई है. वह दिल्ली की जनता के काम करने के लिए सत्ता में आई है और दिल्ली की जनता के दिल में रह सकती है. आतिशी ने कहा कि हम दिल्लीवालों की सेवा करने आए हैं. अगर बीजेपी की केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री को CM आवास देना नहीं चाहती तो वह उन्हें मुबारक. हम दिल्लीवालों के लिए सड़क पर रहकर भी काम कर लेंगे. हम जनता के दिलों में बसते हैं. BJP चाहे कितनी भी गंदी राजनीति कर ले, वह हमें रोक नहीं पाएंगे.

स्वाति मालीवाल ने साधा निशाना

वहीं, AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट किया कि 5.6 करोड़ रुपए के रिमोट वाले पर्दे, 1 करोड़ की रेलिंग, 70 लाख के ऑटोमैटिक दरवाज़े, 65 लाख के TV, 30 लाख की रिमोट कंट्रोल लाइट, 12-12 लाख की टॉयलेट सीटें (जो ग़ायब बताई जा रही हैं), 9 लाख का फ्रिज, 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी और ना जाने क्या क्या… जिस महापुरुष ने ये महल बनाया, उसी ने शीलाजी के घर में लगे 10 AC के लिए कहा था कि “कौन भरता है इस सब का बिल? मैं और आप भरते हैं. मेरा तो कलेजा कांप उठता है, ये सोचकर कि जब दिल्ली की 40% जनता झुग्गियों में रहती है, तब कोई मुख्यमंत्री कैसे ऐसे आलीशान घर में रह सकते हैं.

Advertisements