दिल्ली: पार्क में दोस्तों के साथ आग ताप रहा था बॉडी बिल्डर, बदमाशों ने दनादन दागी 5 गोलियां

पूर्वी दिल्ली (east delhi) के कल्याण पुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 में युवक को गोली मारने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दोस्त पार्क में एक साथ आग के सामने बैठे थे. इतने में एक बदमाश आया और उसमें से एक युवक को गोली मार दी. वारदात को बुधवार रात करीब 12:30 बजे अंजाम दिया गया. गोली लगने के बाद, गंभीर रूप से घायल युवक को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को 5 गोलियां लगी हैं.

घायल युवक  की पहचान रवि के तौर पर हुई है, जो त्रिलोकपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज को खांगाला जा रहा है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके.

घायल युवक रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है, जिसमें वह कई अवार्ड भी जीत चुका है.

पड़ोसी की चाकू से हत्या

इससे पहले 10 दिसंबर को दिल्ली के न्यू अशोक नगर में अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. आरोपी को शक था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है. यह घटना सोमवार को रात के वक्त हुई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी राम (33) के रूप में हुई है.

Advertisements
Advertisement