दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ने वाली त्रिपुरा की रहने वाली 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ पिछले छह दिनों से से लापता थीं. अब उनका शव यमुना नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें सिग्नेचर ब्रिज से कूदने का इरादा दर्शाया गया
दिल्ली पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से देबनाथ की गतिविधियों का पता लगाया है और उसकी अंतिम लोकेशन सिग्नेचर ब्रिज के पास पाई गई थी.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, स्नेहा ने अपने माता-पिता से आखिरी बार 7 जुलाई की सुबह बात की थी. इसके बाद परिवार की स्नेहा से बातचीत नहीं हो सकी है. परिवार वालों ने बताया कि स्नेहा ने बीते चार महीने से अपने बैंक अकाउंट से कोई पैसे नहीं निकाले थे और बिना कोई सामान लिए अचानक घर से चली गई.
स्नेहा 7 जुलाई की सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर अपने परिवार को बताया था कि वह अपनी दोस्त पिटुनिया के साथ सराय रोहिल्ला स्टेशन जा रही है. लेकिन करीब तीन घंटे बाद जब उसका फोन बंद आया तो परिवार ने पिटुनिया से संपर्क किया. पिटुनिया ने बताया कि वह स्नेहा से मिलने नहीं गई थी और दोनों की मुलाकात नहीं हुई. ये सुनकर परिवार सन्न रह गया.
स्नेहा की गुमशुदगी के बाद दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने लगभग सात किलोमीटर के दायरे में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन एक हफ्ते की तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला था. लेकिन, आज (रविवार) को उसका शव बरामद कर लिया गया है.
मौत से पहले लापता होने की घटना की जानकारी मिलते ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और पुलिस को स्नेहा को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए थे.
एक्स पर उन्होंने लिखा, ‘त्रिपुरा के साबरूम की रहने वाली मिस स्नेहा देबनाथ के दिल्ली में लापता होने की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को मिली है. इस मामले में तुरंत पुलिस को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं ताकि समय पर और उचित कार्रवाई की जा सके’.