Vayam Bharat

दिल्ली: दोस्त से सिम कार्ड मांगकर कई ज्वैलर्स को कर दिया कॉल, गैंगस्टर के नाम पर मांगी लाखों की रंगदारी

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान से फिरौती मांगने के आरोप में एक 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार किया गया है. एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी दुकान पर खूंखार बदमाशों के नाम पर फिरौती मांग रहा था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बादल कुमार पाठक के रूप में हुई है. उसने अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके का इस्तेमाल किया. जबरन वसूली के लिए उसने अपने पुराने कीपैड फोन का इस्तेमाल किया और उसमें लगाने के लिए अपने दोस्त से उधार सिम कार्ड लिया. इसके बाद उसने कई आभूषण दुकान मालिकों को कॉल किया.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया कि मयूर पंकज प्लाजा स्थित अलुक्का गोल्ड पैलेस के मैनेजर को 23 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को आपराधिक गिरोह का सदस्य बताते हुए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी. DCP ने कहा, “तकनीकी निगरानी और आगे की जांच के आधार पर, स्मृति वन, मयूर विहार में एक जाल बिछाया गया. दोपहर करीब 2 बजे, नेवी ब्लू टी-शर्ट और ब्लू लोअर पहने एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी बाद में पहचान आरोपी बादल पाठक के रूप में हुई.” उन्होंने आगे बताया कि तलाशी के बाद, अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यूट्यूब पर एक आपराधिक गिरोह से संबंधित वीडियो से प्रभावित हुआ था और उसने मयूर विहार इलाके में आभूषण की दुकानों से पैसे ऐंठने की योजना बनाई थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई ज्वेलरी दुकानों के मालिकों को फोन करके जान से मारने की धमकी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी के आपराधिक गिरोह से संबंध की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक कुछ भी पुख्ता नहीं हो पाया है.

Advertisements