Delhi Police Sub Inspector Deadly Attack Case: दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने दो नाबालिगों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें से दो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पीड़ित संब इंस्पेक्टर के पेट में चाकू घोंप दिया गया था. इस मामले में उनकी जान बाल-बाल बच गई. हालांकि अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
मामला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का है. बुधवार को पुलिस ने पीटीआई को बताया कि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा गया है. अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, इसी 11 अप्रैल को पीर बाबा मजार फ्लाईओवर के पास कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर के पेट में चाकू घोंप दिया था. इसके बाद उन्हें पीसीआर वैन से शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रेमपाल दिवाकर वजीराबाद में उत्तर-पूर्व जोन पुलिस नियंत्रण कक्ष (PCR) में तैनात हैं और आजादपुर की मंदिर वाली गली में रहते हैं. उन पर हुए जानलेवा हमले को लेकर आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आजादपुर में कई जगह छापेमारी की गई और अंकित उर्फ टोंगरी (18) और हेमंत नेगी (18) को गिरफ्तार किया गया और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चाकू मारने की घटना में शामिल होने की बात कबूल की.
यही नहीं, आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग नौसिखिए अपराधी हैं, जिनका कोई गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने बताया कि हमले में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया गया है. अब अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.