दिल्ली के बवाना इलाके में बस के अंदर खाना गिरने के विवाद में एक कुक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं. आरोपियों में बस चालक और उसके दो साथी शामिल हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक की पहचान नरेला निवासी मनोज उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जो शादियों में कुक का काम करता था. 1 फरवरी की रात वह अपने साथी दिनेश के साथ सुल्तानपुर में एक शादी समारोह में खाना बनाने के बाद बचे हुए खाने को पैक कर बस में सवार हुआ था.
बस में सफर के दौरान गलती से कुछ खाना सीट पर गिर गया, जिससे बस चालक और उसके सहयोगी नाराज हो गए. उन्होंने दिनेश को बवाना चौक पर उतार दिया, लेकिन मनोज को बंधक बना लिया. आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जबरन अपनी शर्ट से सीट साफ करने को कहा.
आरोपी इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मनोज की बेरहमी से पिटाई की और बस चालक अशोक उर्फ आशू ने लोहे की छड़ से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. जब मनोज बेहोश हो गया, तो आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और फरार हो गए
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
2 फरवरी को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति के बेहोश मिलने की सूचना मिली. शुरुआत में पुलिस को लगा कि वह कोई बेघर व्यक्ति है क्योंकि शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं थे. लेकिन जब मनोज के भाई जितेंद्र ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो उसकी पहचान हुई.
5 फरवरी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मनोज की मौत अंदरूनी चोटों के कारण हुई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज की और 24 साल के आरोपी सुशांत शर्मा को कराला गांव से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बस चालक आशू और तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.