दिल्ली: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर 19 घंटे चली ED की रेड, बोले- आज बड़ा खुलासा करूंगा, अरेस्ट करो

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित आवास पर (प्रवर्तन निदेशालय) ईडी की रेड लगभग 19 घंटे तक चली. जिसके बाद ईडी के अधिकारी वहीं से निकल गए. ईडी के निकलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौरभ भारद्वाज को कंधे पर उठाकर जमकर नारेबाजी की.

वहीं सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चोरों के यहां पर भी छापे मारोगे, ईमानदारों के यहां पर भी छापे मारोगे, तो ईमानदार कौन रहेगा. तुम देश के अंदर ईमानदारी खत्म कर रहे हो. उन्होंने कहा कि ED से दिनभर काफी बातचीत हुई. मैंने ED को कहा कि अरेस्ट करना है तो कर लो, मैं दो साल जेल के लिए लिखवा कर आया हूं, तुम्हारे कहने से काम नहीं करूंगा. मैं अरविंद केजरीवाल का चेला हूं.

ED ने बहुत कोशिश की लेकिन मिला कुछ नहीं

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डॉक्यूमेंट के नाम पर ईडी को सिर्फ दो एफिडेविट मिले हैं, जिसमें एक एफिडेविट जो मैं चुनाव में दिया था 2025 का है और दूसरा हेल्थ डिपार्टमेंट ने हाईकोर्ट में दिया था. ईडी ने क्या-क्या पूछा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब सबूत के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताऊंगा, कई चौंकाने वाले खुलासे करूंगा, हो सकता है खुलासे के बाद ईडी दुबारा से मेरे घर आ जाए और अरेस्ट करे. उन्होंने कहा कि मैं जेल जाने से नहीं डरता हूं. हम ED, केंद्र सरकार को और LG को पूरी तरीके से एक्सपोज करेंगे कि कैसे उन्होंने हमें फंसाने की कोशिश की है.

आप से डरती है बीजेपी

वहीं दिल्ली की विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ईडी ने सौरभ भारद्वाज के आवास पर 20 घंटे तक तलाशी ली. सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी क्यों की गई? ये सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए की गई. आप की ताकत है कि वह कभी झुकती नहीं और इसीलिए बीजेपी आप से डरती है.

आप के नेता ईमानदार और देशभक्त

आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि जब सौरभ भारद्वाज वह नहीं कहा जो वे कहना चाहते थे, तो ईडी की टीम चली गई. वहीं विधायक संजीव झा ने कहा, ईडी की छापेमारी खत्म होने के बाद हमने सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की. वह कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि ईडी की टीम ने दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान उन्हें कुछ नहीं मिला. आप के नेता ईमानदार और देशभक्त हैं. हम हमेशा दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं.

Advertisements
Advertisement