दिल्ली: शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल के एक और मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, पूछताछ के लिए पहुंचे ED दफ्तर

दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की शराब घोटाले में मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को पूछताछ के लिए समन भेजा था. एजेंसी ने उन्हें आज शनिवार को पेश होने का निर्देश दिया था. ईडी के समन के बाद कैलाश गहलोत ईडी के ऑफिस पहुंच गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं को जांच एजेंसियां पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. जांच एजेंसी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था. ये मसौदा साउथ के ग्रुप को लीक किया गया था. साथ ही कैलाश गहलोत पर साउथ के शराब कारोबारी विजय नायर को अपना सरकारी आवास भी देने का आरोप है. ईडी ने पहले भी कहा था कि इस दौरान कैलाश गहलोत ने अपना मोबाइल नंबर भी कई बार बदला था.

बता दे कि दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत परिवहन मंत्री हैं. उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है.

Advertisements