Delhi Election Results 2025 : बीजेपी की आंधी में ‘झाड़ू’ साफ, कांग्रेस फिर हुई शून्य!

27 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. शनिवार को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 48 सीटें मिली हैं. चौथी बार सत्ता में आने का सपना संजोए बैठी आम आदमी पार्टी को महज 22 सीटें मिली हैं. पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे दिग्गज नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए हैं. कांग्रेस पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी शून्य पर ही सिमट गई है. 70 में से 67 सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई.

Advertisement

दिल्ली की मुस्लिम बाहुल्य 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. इसमें सीलमपुर, मटिया महल, बल्लीमारान, ओखला और बाबरपुर हैं. मुस्तफाबाद सीट पर उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर पिछली बार हाजी युनूस ने जीत दर्ज की थी. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दो सीट ओखला से शिफा-उर-रहमान और मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. दोनों ही सीटों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.

मुस्तफाबाद से जीते मोहन सिंह बिष्ट

मुस्तफाबाद में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आदिल खान को बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने 17 हजार 578 वोटों से हराया है. इस सीट पर ताहिर हुसैन को 33 हजार 474 वोट मिले. वो तीसरे स्थान पर रहे. उधर, ओखला सीट से अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार उनकी जीत का अंतर कम रहा.

मटिया महल से आले मोहम्मद जीते

बल्लीमारान सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की है. मटिया महल सीट से आप के आले मोहम्मद ने जीत दर्ज की है. उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी चौधरी जुबैर अहमद ने 42 हजार477 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बाबरपुर सीट पर जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल की हार

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में थे. उनके सामने बीजेपी ने परवेश वर्मा को उतारा था. कांग्रेस से संदीप दीक्षित थे. इस सीट पर जनता ने परवेश वर्मा को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने केजरीवाल को 4 हजार 89 वोटों से हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित को महज 4 हजार 568 वोट मिले हैं.

जंगपुरा में की जंग में फेल हुए सिसोदिया

केजरीवाल के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं. इस बार सिसोदिया ने जंगपुरा से चुनाव लड़ा था. इससे पहले वो पटपड़गंज सीट से विधायक थे. सिसोदिया को बीजेपी के तरविंदर सिंह ने 675 वोट से हराया है. पटपड़गंज से इस बार आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को टिकट दिया था, जिनकी बहुत ही करारी हार हुई है.

ग्रेटर कैलाश से भारद्वाज की हार

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़े थे. यहां उन्हें बीजेपी की शिखा रॉय ने 3 हजार 188 वोटों से मात दी. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गर्वित सिंघवी को महज 6 हजार 711 वोट मिले.राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी दुर्गेश पाठक चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के उमंग बजाज ने 1 हजार 231 वोटों से हराया. कांग्रेस प्रत्याशी इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें कुल 4 हजार 15 वोट मिले. वहीं, मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisements