Delhi Chunav Parinam 2025 LIVE: केजरीवाल और सिसोदिया ने पहली बार बनाई बढ़त, नई दिल्ली और जंगपुरा में बदलाव..

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में आम आदमी पार्टी के कई नेता पीछे नजर आ रहे हैं जबकि बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी लगातार सत्ता में वापसी करेगी या फिर बीजेपी 27 साल बाद राजधानी में सरकार बनाएगी. पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं. मतगणना को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

राजधानी में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे. राजधानी के 19 मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें कि नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक नया इतिहास होगा.

दिल्ली चुनाव मतगणना की पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें:-

9.48 AM: – केजरीवाल और मनीष राउंड दो के रुझानों में अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुर सीट से आगे चल रहेहैं. सिसोदिया 1800 वोट से आगे चल रहे हैं.

Advertisements