दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उम्मीदवारों के क्रिमिनिल रिकॉर्ड की जानकारी दी गई है. यह आंकड़ा पार्टीवार है, जो बताता है कि इस चुनाव में किस पार्टी ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को सबसे ज्यादा टिकट दिए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 132 उम्मीदवारों (19%) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. इनमें से 81 उम्मीदवारों (12%) ने गंभीर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है.
पार्टीवार जानें हाल
AAP ने 63% ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं. इनमें से 41% उम्मीदवार गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस (INC) ने अपने 41% उम्मीदवारों को आपराधिक रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतारा है, जिनमें से 19% गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. भाजपा (BJP) के पास सबसे कम आंकड़ा है, जिसमें केवल 29% उम्मीदवारों के पास आपराधिक पृष्ठभूमि है, और इनमें से सिर्फ 13% गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों में 13 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित क्राइम का जिक्र किया है. वहीं, 2 उम्मीदवारों ने हत्या से संबंधित आरोप घोषित किए हैं, जबकि 5 उम्मीदवारों ने हत्या की कोशिश के आरोप बताए हैं.
रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र:
इस रिपोर्ट में विधानसभा क्षेत्रों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें 16 विधानसभा क्षेत्रों (कुल का 23%) को “रेड अलर्ट” क्षेत्र के रूप में चिह्नित किया गया है, जहां तीन या तीन से अधिक उम्मीदवारों ने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है.
– नई दिल्ली (6 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले)
– जंगपुरा (5 उम्मीदवार)
– मटियाला, द्वारका, जनकपुरी और ओखला (4 उम्मीदवार)
– अन्य क्षेत्र जैसे सदर बाजार, करावल नगर, कालकाजी, दिल्ली छावनी, बिजवासन, बाबरपुर, सुलतानपुर माजरा, रोहतास नगर, संगम विहार, और बदरपुर (3 उम्मीदवार)
वहीं, बीजेपी ने 12% ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ या उससे अधिक है. इसके बाद कांग्रेस (10%) और AAP (9%) का स्थान है.