नरेन-वरुण की फिरकी में उलझी दिल्ली, कोलकाता ने 14 रनों से जीता मैच 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) 2025 के 48वें मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से शिकस्त दी. इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी दिल्ली 9 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी और कोलकाता ने 14 रनों से ये मैच जीत लिया.

Advertisement

ऐसी रही दिल्ली की बल्लेबाजी

205 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर अभिषेक पोरेल को अनुकूल रॉय ने आउट कर दिया. इसके बाद 5वें ओवर में करुण नायर भी अपना विकेट गंवा बैठे. करुण के बल्ले से 15 रन निकले. उन्हें वैभव अरोड़ा ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन केएल राहुल 7वें ओवर में रन आउट हो गए. राहुल के बल्ले से 7 रन ही निकले. हालांकि, इसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और फाफ डु प्लेसिस के बीच अच्छी साझेदारी हुई.लेकिन नरेन ने पहले अक्षर को पवेलियन भेजा. अक्षर ने 43 रनों की पारी खेली.  इसके बाद आखिरी कड़ी फाफ के रूप में थी, जिसे नरेन ने अपने खाते के आखिरी और मैच के 16वें ओवर में तोड़ दिया. फाफ भी 62 रन बनाकर आउट हो गए. बैक-टू-बैक मिले इन झटकों से दिल्ली उबर नहीं पाई. दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 190 रनों पर सिमट गई और कोलकाता ने ये मैच जीत लिया.

ऐसी रही कोलकाता की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत धमाकेदार रही. गुरबाज और सुनील नरेन ने कमाल की शुरुआत दिलाई. लेकिन तीसरे ओवर में 48 के स्कोर पर गुरबाज का विकेट गिरा. इसके बाद रहाणे ने मोर्चा संभाला. 85 के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका लगा जब नरेन 27 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 8वें ओवर में कप्तान रहाणे का विकेट गिरा. रहाणे ने 26 रन बनाए. इसके बाद 10वें ओवर में वेंकटेश अय्यर आउट हो गए. अय्यर एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल 7 रन ही बना सके. 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 117-4 था. इसके बाद रिंकू सिंह और अंगकृष रघुवंशी के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 61 रनों की साझेदारी 17वें ओवर में टूटी जब अंगकृष रघुवंशी 44 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगले ही ओवर में रिंकू सिंह भी 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रसेल ने एक छोटी तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर केकेआर ने दिल्ली को 205 रनों का लक्ष्य दिया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.

Advertisements