दिल्ली के रोहिणी इलाके में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यहां शनिवार को दो बदमाश खुद को कूरियर बॉय बताकर रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर में घुसे और फिर उन्हें और उनकी पत्नी को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाकर करीब दो करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक रिटायर्ड वैज्ञानिक और उनकी बुजुर्ग पत्नी को उनके घर में बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया गया और करीब 2 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना प्रशांत विहार के एफ ब्लॉक की है, जहां शिबू सिंह अपनी पत्नी निर्मला के साथ अपने घर में रहते हैं. शुक्रवार दोपहर जब बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर में मौजूद थे, तभी दो लोग खुद को कूरियर बॉय बताकर अंदर घुस आए.
गन प्वाइंट पर बनाया बुजुर्ग दंपति को बंधक
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घर के अंदर घुसने के बाद उन्होंने शिबू और उसकी पत्नी निर्मला को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. अधिकारी ने बताया कि जब रिटायर्ड वैज्ञानिक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर भी हमला किया. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी उनके घर से 2 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए.
दिल्ली में ही अलग रहता है बेटा
इस घटना की जानकारी रिटायर्ड वैज्ञानिक ने अपने बेटे को दी, जो दिल्ली में ही अलग रहता है. उनके बेटे ने इसकी जानकारी शुक्रवार की दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए. दोनों पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया और आगे की जांच शुरू की गई.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छह टीमें बनाई गईं
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कम से कम छह पुलिस टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है, पुलिस को परिवार के किसी जानकार की भूमिका पर शक है. सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर लिया गया है और पड़ोसियों और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं.