दिल्ली: कांवड़ियों के मार्ग पर फैलाए कांच के टुकड़े, LG के आदेश के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच

दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार शाम को कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया था. दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आरोप लगाए थे कि ये ऐसा इसलिए किया गया ताकि सौहार्द बिगड़े और यात्रा में बाधा पहुंचाई जा सके.

Advertizement

अब इस मामले में लोक निर्माण विभाग के एक जूनियर इंजीनियर ने सीमापुरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि रास्ते में बिखरे कांच के टुकड़ों की वजह से न सिर्फ आम लोगों को चोट लगने का खतरा है, बल्कि इससे कांवड़ियों की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंच सकती है.

इस शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. यह केस भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 (धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना) और 299 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने की कोशिश) के तहत दर्ज किया गया है.

दिल्ली के एलजी ने क्या कहा?

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में बीती रात एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया. करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर बड़ी मात्रा में टूटे कांच के टुकड़े बिखरे पाए गए. जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को मिली, तुरंत पुलिस को मौके पर भेजा गया और PWD को आदेश दिया गया कि सड़क की सफाई तत्काल की जाए. साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया.

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि कांच किसने और क्यों फेंके. स्थानीय लोग भी इस घटना से डरे हुए हैं. उनका कहना है कि इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरा है, बल्कि यह साफ-सफाई और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है. पुलिस ने फिलहाल इलाके में गश्त बढ़ा दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है

Advertisements