Vayam Bharat

‘मैंने राजनीति में न जाने को कहा था लेकिन…’, केजरीवाल के फैसले पर बोले अन्ना हजारे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आकर सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. समाज सेवक अन्ना हजारे ने केजरीवाल के फैसले पर कहा, ‘मैंने राजनीति में न जाने को कहा था. कई बार मैंने राजनीति में जाने के बजाय समाज सेवा के लिए कहा लेकिन केजरीवाल के दिल में अलग ही था. आज जो होना था वह हो गया.’

Advertisement

अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने तो पहले ही कई बार बोला था. राजनीति में नहीं जाना. समाज की सेवा करो. बहुत बड़े आदमी बनोगे. कई साल हम लोग साथ में थे. उस टाइम पर मैं बार-बार कह रहा था कि राजनीति में नहीं जाना. समाज सेवा अपने जीवन में आनंद देती है. उस आनंद में डूबे रहो लेकिन उनके दिल में अलग ही था और आज जो होना था वो हो गया.

जेल से जमानत पर बाहर आए सीएम केजरीवाल रविवार को दिल्ली में पार्टी ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि, ‘वह दो दिन बाद इस्तीफा देंगे.’ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है.’ उन्होंने मनीष सिसोदिया के लिए भी कहा कि वह भी तब तक कोई पद नहीं लेंगे, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती.

‘समय से पहले कराए जाएं दिल्ली में चुनाव’

उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि फरवरी में चुनाव है. मैं मांग करता हूं कि ये चुनाव महाराष्ट्र के साथ नवंबर में कराए जाएं. केजरीवाल ने कहा कि मेरे इस्तीफा देने के बाद दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी. आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में नया मुख्यमंत्री चुना जाएगा. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान मनीष सिसोदिया भी कोई जिम्मेदारी नहीं लेंगे. मैं और सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे.

Advertisements