Vayam Bharat

दिल्ली: विवाद के बाद भारत ने बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब..

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था और सीमा पर भारत की गतिविधियों पर चिंता जताई थी. सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी नई दिल्ली में मौजूद बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरुल इस्लाम को तलब किया है. खबरों के मुताबिक भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से सहयोग न मिलने पर भारत ने नई दिल्ली में शीर्ष बांग्लादेशी राजनयिक को तलब किया.

Advertisement

दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे विवाद के बीच कल बांग्लादेश ने करीब 30 मिनट तक भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने बॉर्डर फेंसिंग को लेकर अपनी चिंताएं स्पष्ट रूप से सामने रखीं.

भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ता जा रहा विवाद

शेख हसीना के पतन के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में दूरी बढ़ती ही जा रही है. बांग्लादेश लगातार पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है और नई सरकार का रुख भारत के खिलाफ रहा है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारत बांग्लादेश से लगे बॉर्डर पर कई जगह फैंसिग कर रहा है.

बांग्लादेश ने जताई चिंता

बांग्लादेश बॉर्डर पर भारत की तरफ से सीमा फैंस लगाने का काम शुरू किया गया था, जिस पर बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम आपत्ति जताई है. बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम ने बताया कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और स्थानीय निवासियों के विरोध की वजह से भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) बाड़ लगाने नाकाम रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कुछ समझौतों की वजह से भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा से जुड़े कई मुद्दों पर तनाव हुए हैं.

Advertisements