राजधानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सोमवार को अचानक सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस वक्त मस्जिद पूरी तरह से खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे के बाद मालूम हुआ कि सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. ये हादसा दोपहर पौने तीन बजे करीब ये हादसा हुआ.
बक़रीद के दिन दिल्ली चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने की वजह से वहां मौजूद संगमरमर वाली मस्जिद भरभराकर गिर गई। pic.twitter.com/OgTvGwOhlY
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 17, 2024
अधिकारियों ने बताया कि पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में सोमवार को एक मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के कुछ ही मिनट बाद उसका एक हिस्सा ढह गया.
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सड़क धंसने के बाद ही मस्जिद गिरी है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे. दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक अधिकारी के मुताबिक, कमजोर नींव के कारण मस्जिद ढह गई. MCD अधिकारी ने कहा, इलाके में सड़क धंसने की कोई घटना नहीं है.