दिल्ली: चूड़ीवाला इलाके में सड़क धंसने से भरभराकर गिरी मस्जिद, मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

राजधानी दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में सोमवार को अचानक सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ. उस वक्त मस्जिद पूरी तरह से खाली थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया.

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के चूड़ीवाला इलाके में अचानक सड़क धंसने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे के बाद मालूम हुआ कि सड़क धंसने की वजह से संगमरमर वाली मस्जिद ढह गई. ये हादसा दोपहर पौने तीन बजे करीब ये हादसा हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में सोमवार को एक मस्जिद की दीवारों में दरारें दिखने के कुछ ही मिनट बाद उसका एक हिस्सा ढह गया.

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सड़क धंसने के बाद ही मस्जिद गिरी है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच करेंगे. दिल्ली नगर निगम (MCD) के एक अधिकारी के मुताबिक, कमजोर नींव के कारण मस्जिद ढह गई. MCD अधिकारी ने कहा, इलाके में सड़क धंसने की कोई घटना नहीं है.

Advertisements
Advertisement