उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक होटल में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताहिक, शख्स ने पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी उसके बाद उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार को शक है कि पार्टी के दौरान उसे नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम होटल में एक व्यक्ति के बेहोश पाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. होटल के कमरे में पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी मोहित गर्ग बेसुध पड़ा पाया. इसके बाद मोहित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है.
दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों और दोस्तों का दावा है कि वे ही पीड़ित को अस्पताल ले गए थे और तब तक उसका शरीर पूरी तरह नीला पड़ चुका था. वहीं पुलिस ने बताया कि मोहित गर्ग ने दिन में ही होटल में चेक-इन कर लिया था और शाम को कमरे में एक पार्टी रखी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी के बाद वह अचानक बेहोश हो गया था.
मृतक के परिवार ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया और शनिवार रात जेपीसी अस्पताल के बाहर नारेबाजी की. मृतक के पिता नरेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे बेटे को पार्टी के दौरान उसके साथ मौजूद लोगों ने नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या की है.
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पिता ने कहा कि हमने पुलिस से पूरे मामले में उचित जांच करने और बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मेरा बेटा स्वस्थ था और उसे कोई बीमारी नहीं थी. पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
पीड़ित के एक मित्र विकास जैन ने कहा कि जब हम उसे अस्पताल से जा रहे थे तो उसका शरीर पूरी तरह नीला पड़ गया था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे ये प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
दोस्तों की तलाश में जुटी पुलिस
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस पार्टी में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. उनसे पूछताछ की जा सके और पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके.