Vayam Bharat

दिल्ली पुलिस ने बिहार में मांगी माफी, पूर्णिया में गांव वालों ने बना लिया था बंधक, जानिए मामला

बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र में उस समय तनाव की स्थिति पैदा हो गई, जब दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. हालात तब काबू में आए, जब स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला. दिल्ली पुलिस ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. कहा जाता है कि दिल्ली से आयी पुलिस टीम, बिना स्थानीय पुलिस को साथ लिए दुष्कर्म के एक आरोपी की तलाश में रेड मारने पहुंची थी. हालांकि, एसपी ने स्थानीय पुलिस के होने की बात कही है.

Advertisement

“दिल्ली पुलिस, स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी करनी पहुंची थी. गलतफहमी में आरोपी से मिलता जुलता चेहरा वाले व्यक्ति के यहां चली गई थी, जिस वजह से कुछ परेशानी हुई. स्थानीय लोगों के सहयोग से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.”- उपेंद्रनाथ वर्मा, SP, पूर्णिया

दिल्ली पुलिस के कुछ जवान पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में विक्की ठाकुर नामक दुष्कर्म मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. दिल्ली पुलिस के जवान के साथ स्थानीय पुलिस नहीं थी और ना ही कोई महिला पुलिसकर्मी. ऊपर से दिल्ली पुलिस के जवानों से भारी गलती यह हुई कि वो वारंटी के घर जाने के बजाय गलती से कृष्णा चौधरी नामक युवक के घर में घुस गई. जिस वजह से दिल्ली पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.

बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस के जवान, कृष्णा चौधरी के घर में घुसकर बेडरूम तक पहुंच गए. अचानक घर में पुलिस को प्रवेश करते देखकर परिवार वालों ने उनलोगों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस ने अपना परिचय देते हुए कहा कि आपके नाम पर वारंट है, आपको गिरफ्तार करने आए हैं. कृष्णा चौधरी एवं उनके परिवार वाले ने कहा कि किस मामले में गिरफ्तार करने के लिए आए हैं, वारंट दिखाइए. उनका कहना था कि जब कोई जुर्म ही नहीं किया तो वारंट कैसे निकल सकता है.

इस बीच कृष्णा चौधरी की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग भी जुट गए. लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. कस्बा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. सारी बात की जानकारी ली तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए. वारंट देखने के बाद इस बात का एहसास हुआ कि दिल्ली पुलिस के जवान गलती से कृष्णा चौधरी के घर में घुस गये थे. दिल्ली पुलिस द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ.

Advertisements