दिल्ली पुलिस ने ‘काले और नीले’ रंग के बैग चुराने वाले चार बदमाशों को पकड़ा, रेलवे स्टेशनों पर देते थे वारदातों को अंजाम

दिल्ली पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो खासतौर पर रेलवे स्टेशनों पर काले और नीले रंग के बैग चुराता था. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से करीब 12 चोरी के बैग और ब्रीफकेस बरामद किए.

Advertisement

यह गैंग मुख्य रूप से दिल्ली के व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर सक्रिय था, जहां भारी भीड़भाड़ होती है. चोरों ने जानबूझकर काले और नीले रंग के बैग को टारगेट किया क्योंकि ये रंग आम होते हैं और सीसीटीवी फुटेज में इनकी पहचान करना मुश्किल होता है.

Ads

अंतरराज्यीय चोर गैंग के बदमाश गिरफ्तार

गैंग स्टेशन के पास ही रहता था और खुद को कपड़े के व्यापारी बताते और दिनभर बैग इधर-उधार लाते ले जाते दिखाई देते थे. उन्होंने चोरी करने का एक अनोखा तरीका अपनाया पहले काले या नीले रंग का बैग चुराते, फिर उसे होटल के कमरे में ले जाकर खाली करते. इसके बाद अपने पुराने बैग में सामान भरकर निकल जाते और चोरी किया गया बैग स्टेशन के पास ही फेंक देते.

रेलवे स्टेशनों से काले और नीले रंग के बैग चुराते थे बदमाश

इस तरीके से उन्होंने पुलिस और सीसीटीवी विश्लेषकों को काफी समय तक गुमराह किया. सभी आरोपी पहले से ही चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और नशा से जुड़े मामलों में अपराधी रह चुके हैं. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है.

Advertisements