Vayam Bharat

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी, किन्नर बनकर रह रहे नागरिक को दबोचा

Delhi News: दिल्ली पुलिस के द्वारा बांग्लादेश से आये दिल्ली में रह रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. हाल ही दिल्ली में ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा. पुछताछ में पता चला कि वह पिछले 10 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहा था. बताया जा रहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठिये का नाम एमें खान है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि कुछ ट्रांसजेंडर के ग़ैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी. एमें खान को हिरासत में लेकर पुलिस ने आइडेंटिटी प्रूफ दिखाने को कहा पर वह दिखा नहीं पाया. पूछताछ करने पर कबूल किया कि वह ढाका के पास का रहने वाला है. दिल्ली पुलिस एमें को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया पूरी करने में लग गयी है.

खुफिया एजेंसियों का अलर्ट 

दरअसल कुछ दिनों पहले खुफिया एजेंसियों ने भी पुलिस को इनपुट दिया था कि भारत में बांग्लादेशी जासूस किन्नर के तौर पर हो सकते हैं. इनके लिए सबसे आसान होता है रेड लाइट और दूसरी जगह पर घूम कर जासूसी करते हुए जरूरी जानकारी निकालना. हालांकि पकड़े गए किन्नर का जासूसी से क्या कनेक्शन है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन कहीं ना कहीं एजेंसियों के इनपुट पर यह खबर मुहर लगाती है.

किन्नर के रुप में बांग्लादेशी पुरुष

दिल्ली पुलिस लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं. इस ऑपेरशन में अब तक 100 के करीब बांग्लादेशी घुसपैठियों को पड़कर पुलिस डिपोर्ट कर चुकी है . यह पहला मामला देखने को मिला है कि बांग्लादेशी पुरुष किन्नर के रुप में अवैध रूप से भारत में रह रहा था और अब पुलिस की पकड़ में आया है. फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाने में लगी है.

Advertisements