स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन: लाल किले की सुरक्षा में लापरवाही पर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड!

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. लाल किले की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सभी को ड्यूटी में लापरवाही की वजह से सस्पेंड किया गया है.

दिल्ली पुलिस हर रोज 15 अगस्त के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी ड्रिल्स कर रही है. शनिवार को स्पेशल सेल की एक टीम ने एक ऐसा ही ड्रिल किया.

टीम ने सिविल ड्रेस में लाल किला परिसर में प्रवेश किया और एक डमी बम ले गई. इस दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मी उस डमी बम का पता नहीं लगा सके, जो सुरक्षा में बड़ी चूक मानी गई. इसी के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और जबरन लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं.

पुलिस ने इन लोगों के पास से कुछ बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि इनकी मंशा का पता लगाया जा सके. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और जो भी इसमें लापरवाही करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements