राष्ट्रीय राजधानी के एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल के दिव्यांग बच्चे के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बच्चे के सवाल पूछने पर टीचर ने ना केवल उसकी पिटाई की, बल्कि मुंह पर टेप भी चिपका दिया. दूसरे टीचर ने बच्चे की हालत देखी तो प्रिंसिपल को सूचित किया. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पुलिस में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 25 अप्रैल की सुबह का है.
दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस के मुताबिक यह पूरी घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज जब्त कर लिया है. मामले की जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित बच्चा अपने क्लासरूम से निकलकर दूसरे क्लासरूम की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरे टीचर ने उसका चेहरा देखा तो रोककर पूछताछ की.
आरोपी टीचर बर्खास्त
बच्चे का जवाब सुनकर वह टीचर हैरान रह गया, उसने तत्काल प्रिंसिपल को सूचित किया. इसके बाद प्रिंसिपल ने भी बच्चे से पूछताछ की. बच्चे ने बताया कि टीचर ने उसके गाल पर थप्पड़ मारे और मुंह पर टेप चिपका दिया. इतना सुनते ही प्रिंसिपल ने पुलिस को फोन कर दिया और आरोपी टीचर को शिक्षण कार्य से हटाते हुए स्कूल सोसायटी को सूचित कर दिया. वहीं सोसायटी ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया है.
सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू
उधर, आरोपी टीचर का कहना है कि यह बच्चा उसे परेशान कर रहा था. बता दें कि हाल ही में स्कूल को 300 से अधिक दिव्यांग बच्चों के लिए सुरक्षित घर देने के लिए पुरस्कृत हुआ है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक इस घटना से स्कूल की छवि प्रभावित हुई है. उधर, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जरूरी हुआ तो आरोपी टीचर को अरेस्ट कियाजाएगा