दिल्ली: जमानत पर बाहर आया तो रेप का आरोपी, पीड़िता को मारी गोली, क्या है मामला?

दिल्ली के वसंत विहार से एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहांं एक रेप पीड़िता को गोली मार दी गई. पुलिस ने इस मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी का नाम अजुबैर सफी है. उसके साथ पुलिस ने अमन सुखला नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.

रेप पीड़िता महिला के सीने में गोली मारी गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस महिला को गोली मारी गई वो एक सौलून में हेड मैनेजर के रूप में कार्यरत है. पुलिस ने बताया कि ये मामला बुधवार का है. बुधवार को दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और महिला पर फायरिंग कर दी.

महिला ने दर्ज कराया था रेप का केस

दरअसल, इसमें एक आरोपी अजुबैर सफी जिसने महिला को गोली मारी, उसके खिलाफ महिला ने पिछले साल रेप का केस दर्ज कराया था. आरोपी रेप केस में जमानत पर बाहर आया था. जमानत पर बाहर आने के बाद उसने महिला को गोली मार दी. महिला के बयान के आधार पर वसंत विहार पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय सहिंता की धारा 109 के तहत हत्या की कोशिश और 3 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

बातचीत का प्रयास किया, लेकिन…

पुलिस पूछताछ में आरोपी अजुबैर सफी ने बताया कि महिला ने उसके खिलाफ जो रेप का मामला दर्ज करवाया था, उससे वो नाराज था. वो लगातार महिला से बातचीत करने का प्रयास भी कर रहा था, लेकिन महिला उसको कोई रिस्पांस नहीं दे रही थी. उसने कई बार महिला से बात करने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने बात नहीं की. इसके बाद उसने महिला को गोली मार दी.

वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए गिरफ्तार किया. घटना में उपयोग की गई बाइक भी पुलिस बरामद कर ली है.

Advertisements