Left Banner
Right Banner

दिल्ली के युवक की गोवा में मौत, सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अचानक हुआ था बेहोश

गोवा के उत्तरी जिले के धारगल गांव में आयोजित सनबर्न इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान एक दिल्ली निवासी की मौत हो गई. गोवा पुलिस प्रवक्ता ने मृतक की पहचान करन कश्यप (26) के रूप में की है, जो दिल्ली के रोहिणी इलाके का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात 9:45 बजे हुई. करन कश्यप फेस्टिवल के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत मापुसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में किया जाएगा. यदि किसी प्रकार की साजिश या संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

बता दें कि एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का 11वां रैंक वाला संगीत समारोह सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल 28 से 30 दिसंबर, 2024 तक गोवा में हो रहा है. इसके लिए हाईकोर्ट ने हाल ही में अनुमति दी थी. बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा अदालत ने साल 2024 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए गोवा में आयोजित होने वाली सनबर्न पार्टी को सशर्त अनुमति दी थी.

उत्तरी गोवा के वाघाटोर बीच पर हर साल सनबर्न होता था, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण आयोजकों ने सनबर्न का आयोजन दक्षिण गोवा में करने का निर्णय लिया था. हालांकि, दक्षिण गोवा और गोवा की कई पंचायतों ने इस सनबर्न का विरोध किया और विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव भी पारित किए गए. दक्षिण गोवा में विरोध को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने उत्तरी गोवा के धारगढ़ में डेल्टिन सिटी च्या क्षेत्र में इस सनबर्न का आयोजन करने का निर्णय लिया था. इसके लिए स्थानीय धारगल पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित कर एक प्रस्ताव पारित किया गया.

Advertisements
Advertisement