10 साल में पहली बार साफ हुई दिल्ली की हवा, जाने कितना है AQI का स्तर

पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय के बाद दिल्ली में जुलाई का महीना सबसे साफ रहा. यहां औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 रहा. जो 2015 के बाद से सबसे कम है. इन दिनों रुक-रुक हो रही बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई है. पूरे हफ्ते हुई बारिश के चलते दिल्ली के वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.

AQI में इस सुधार में बारिश का महत्वपूर्ण योगदान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में दस सालों से भी ज्यादा समय के बाद जुलाई महीना सबसे ज्यादा साफ रहा. रुक-रुक होती रही बारिश के चलते हवा लगातार साफ होती रही. नतीजन दिल्ली की साफ हवा ने बीते 10 सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया.

गुजरे सालों में जुलाई के महीने में दिल्ली की हवा

बीते सालों में जुलाई के दौरान दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)… 2015 में 138.13, 2016 में 145.64, 2017 में 98.39, 2018 में 103.83, 2019 में 134, 2020 में 83.80, 2021 में 110.06, 2022 में 87.29, 2023 में 83.67, 2024 में 96 और 2025 में यह AQI 79 है, जो की बीते सालों की तुलना में सबसे कम है.

सामान्य से अधिक हुई बारिश

जुलाई महीने में पहले ही औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है, शहर के हर हिस्से में बारिश होती रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही आज यानी 31 जुलाई को बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है.

कितना AQI बेहतर

लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर हुआ. यहां जुलाई के महीने में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 रहा, जो 2015 के बाद से सबसे कम है. दर्ज किया गया AQI संतोषजनक श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

Advertisements