रायपुर में चाकू मारकर डिलीवरी बॉय का मर्डर:गाड़ी टकराने के बाद पैसों को लेकर विवाद; इधर हाईवे किनारे मिली एक लाश

राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन के दूसरे दिन एक डिलीवरी बॉय का मर्डर हुआ है। रविवार (9 अगस्त) को हेमंत कोठारी पार्सल छोड़ने निकला था, तभी चंगोराभाठा एरिया में उसकी बाइक पप्पू यादव की बाइक से टकरा गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पप्पू ने हेमंत के छाती में चाकू मार दिया। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

हादसे में हेमंत की जान चली गई। बताया जा रहा है, गाड़ी की टक्कर के बाद दोनों एक दूसरे से पैसों की मांग कर रहे थे। पहले गाली गलौज की फिर मारपीट में उतर आए थे। इधर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, आमानाका थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में एक युवक की लाश मिली है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।

घर से चाकू लाकर छाती में मारा

विवाद के दौरान आरोपी पप्पू अपने घर से चाकू लाया था। चाकू लगते ही हेमंत बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया। उसके शरीर से खून बहने लगा। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। फिर घायल युवक को अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

शुरुआत में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हाफ मर्डर का मामला दर्ज किया था। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है।

फिलहाल घटना के संबंध में आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर बयान नोट कर रही है। वहीं मृतक की बॉडी का पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस परिजनों को लाश सौंपेगी। बता दें कि मृतक हेमंत कोठारी अमेजन का पार्सल डिलीवर करने निकला था।

नेशनल हाईवे के किनारे मिली लाश

इधर रायपुर से लगे तेंदुआ गांव के पास एक युवक की लाश मिली है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। नेशनल हाईवे के किनारे में झाड़ियों में पड़ी लाश पुलिस को मिली। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक, युवक के चेहरे में खून था। लेकिन शरीर में कोई चोट के निशान नहीं दिखे हैं। आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट तलाश की जा रही है। जिससे कि युवक की पहचान हो पाए। आशंका है कि युवक की हत्या कर या एक्सीडेंट के बाद लाश फेंक दी गई है। जांच जारी है।

Advertisements