झारखंड की राजधानी रांची से अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है जहां पर मोबाइल की डिलीवरी करने पहुंचे एक डिलीवरी बॉय ने भीड़ का फायदा उठाते हुए 20 लाख नगद समेत कुल 55 लाख रुपए के सामान की चोरी कर लिए. जिसमें 20 लाख कैश और कारीब 35 लाख रुपए के मोबाइल फोन शामिल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद दुकान में हड़कंप मच गया. 55 लाख की चोरी की सूचना मिलते ही दुकान के मालिक राहुल कुमार भागे. उन्होंने रांची के चुटिया थाना में डिलीवरी बॉय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रांची के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपी कंपाउंड स्थित एक मैजेस्टिक ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान में 14 मई को एक युवक डिलीवरी बॉय बनकर आया था. दुकान में भीड़ का फायदा उठाकर उसने दुकान के काउंटर पर रखे बैग जिसमें 20 लाख रूपए थे उठा लिया. साथ ही उसने दूसरा बैग जिसमें लगभग 35 लाख रुपए मूल्य की मोबाइल और उनके पार्ट्स थे वह भी उठा लिया.
भीड़ का उठाया फायदा
दोनों बैग को लेकर आरोपी फरार हो गया. हालांकि कुछ देर के बाद जब भीड़ कम हुई और दुकान के मालिक ने देखा कि उनके काउंटर पर रखा पैसों से भरा बैग और सामान से भरा बैग गायब है. जिसके बाद वह लोग खोजबीन में जुट गए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तब पता चला कि डिलीवरी बॉय के रूप में दुकान में पहुंचे युवक ने भीड़ का फायदा उठाते चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पीड़ित के द्वारा रांची के चुटिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है. 55 लाख की चोरी मामले को लेकर चुटिया थाना की पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी और पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई हैं.
हाल ही में पकड़ा गया था गैंग
बता दें कि राजधानी रांची में पूर्व में ” पार्डी गैंग ” नामक अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. जिनके द्वारा दिन में रांची की सड़कों पर गुब्बारा और खिलौना बेचने का काम किया जाता था जबकि रात में बंद पड़े घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था. गिरफ्तार अंतरराज्यीय चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के पास से लगभग ₹7 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण सहित बड़ी मात्रा में चोरी के अन्य सामान बरामद किया गया था.