कोटा में आवारा कुत्तों से बढ़ते खतरे पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

कोटा: शहर में लगातार बढ़ रही स्ट्रीट डॉग्स की संख्या और इनके हमलों से आमजन में व्याप्त भय को देखते हुए, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग जोर पकड़ रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक ने जिला कलेक्टर को एक लिखित आग्रह पत्र सौंपा.

कलेक्टर कार्यालय में दिए गए इस पत्र में नायक ने स्पष्ट किया कि कोटा शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कई स्थानों पर इनके झुंड सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे पैदल यात्रियों, स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों को हमेशा खतरा बना रहता है. हाल ही में शहर में कुत्तों के हमले के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग घायल भी हुए हैं.

नायक ने मांग की कि नगर निगम और पशुपालन विभाग के संयुक्त प्रयास से शहर के सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखा जाए. उनका कहना है कि ऐसा करने से न केवल आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि यातायात में बाधा और दुर्घटनाओं की आशंका भी कम होगी.

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि शेल्टर होम में कुत्तों की उचित देखभाल, टीकाकरण और नसबंदी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इनकी संख्या अनियंत्रित न बढ़े. नायक ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और भयावह हो सकती है.

कलेक्टर ने इस मामले पर गंभीरता से विचार करने और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया.

Advertisements