Uttar Pradesh: बरेली दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता का पति उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. पांच दिन पूर्व उसने उसके साथ मारपीट कर उसकी बेटी के साथ घर से निकाल दिया जब विवाहिता के पिता ने उसके पति को फोन किया तो उसने उनसे भी दहेज में कार और दो लाख रुपये लाने की मांग की. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तयार जागीर गांव के शेर सिंह की बेटी शीतल का विवाह थाना क्षेत्र के ही गांव जाफरपुर गांव के रहने वाले आदेश कुमार के साथ हुआ था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
शीतल का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही उसका पति उसे दहेज में कार और दो लाख रुपए की मांग करने लगा. जिस पर उसने अपने पिता की इतनी हैसियत न होने की बात कहते हुए इस पर असमर्थता जताई तो वह उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा वह अक्सर उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल देता था.
परिवार न टूटे इसलिए वह यह सब कुछ सहती रही इसी बीच उसने एक बेटी को जन्म दिया फिर भी पति के रवैया में कोई बदलाव नहीं आया। आरोपी ने दहेज की मांग पूरी न होने पर 30 जून को उसे मारपीट कर बेटी समेत घर से निकाल दिया.
जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.