देवास जिला मुख्यालय से करीब 52 किलोमीटर दूर इंदौर बैतूल हाईवे स्थित चापड़ा के समीप गुराडिया कला फाटा क्षेत्र में बिजली लाइन का सुधार कार्य करते समय करंट लगने से एक आउटसोर्स कर्मचारी की मौत शनिवार को हो गई थी। रविवार सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर प्रदर्शन किया।
लोग हाईवे पर बैठ गए जिसके कारण आवागमन बंद हो गया और इंदौर की ओर तथा नेमावर की ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर कमलापुर थाना सहित आसपास के क्षेत्र से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत वितरण कंपनी की लापरवाही के कारण कर्मचारी नाना उर्फ़ महेंद्र राजपूत की मौत हुई है।
वह परमिट लेकर बिजली लाइन सुधार का काम कर रहा था और अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई थी, जिससे हादसा हुआ। मामले में संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे…
उक्त घटना में लापरवाही होने के विरोध में तथा शोक स्वरूप आज सुबह से चापड़ा में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं। पूर्व में भी इस क्षेत्र में सुधार कार्य करते समय करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो चुकी है ऐसे में विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है। कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया मौके पर पुलिस बल तैनात है और लोगों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है।