दहेज की मांग बनी जानलेवा! संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, सास-ससुर पर हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जिले के ग्राम पंचायत बरवलिया में एक संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान 26 वर्षीय ऊषा जायसवाल के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और सास-ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर रुपईडीहा पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

मृतका के पिता राजेश जायसवाल, जो मल्हीपुर क्षेत्र के मलंग गांव निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी बेटी ऊषा की शादी बरवलिया चौराहा निवासी सोनू जायसवाल से की थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष की ओर से 10 लाख रुपये की दहेज की मांग की गई, जिसे उन्होंने किसी तरह कर्ज लेकर पूरा किया. लेकिन इसके बाद फिर से रुपये और बाइक की मांग की जाने लगी. मांग पूरी न होने पर ऊषा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा.

राजेश जायसवाल का आरोप है कि दो महीने पहले ऊषा का पति सोनू नौकरी के सिलसिले में मुंबई चला गया था. इस दौरान ऊषा की सास और ससुर ने उसे बेरहमी से पीटा और गला कसकर हत्या कर दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि ऊषा के चेहरे और हाथ पर खून के निशान थे, और घर में पड़ी बेल्ट पर भी खून लगा हुआ था.

इस मामले में थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारण का खुलासा हो सकेगा.

Advertisements