भटगांव-सरसीवा में फोरलेन बायपास की मांग:सांसद जांगड़े ने गडकरी को सौंपा ज्ञापन, स्थानीय लोगों की परेशानी बताई

भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से सारंगढ़ तक प्रस्तावित 186 किमी लंबे फोरलेन एनएच-130B को लेकर भटगांव और सरसीवा में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों की बायपास की मांग अब और तेज हो गई है। इन दोनों नगर पंचायतों से होकर गुजरने वाली फोरलेन सड़क के कारण भारी संख्या में मकान, दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो सकते हैं।

स्थानीय नागरिकों की इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश जांगड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और पत्र सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे और उन्होंने भी बायपास की मांग का समर्थन किया।

सांसद ने अनुरोध किया है कि भटगांव और सरसीवा के घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बचाते हुए फोरलेन के लिए बायपास का निर्माण कराया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को बेघर होने और व्यापार प्रभावित होने जैसी समस्याओं से राहत मिल सके। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने सांसद के इस प्रयास की सराहना की है। उनका मानना है कि सांसद ने उनकी समस्या को उचित मंच तक पहुंचायाहै।

 

Advertisements
Advertisement