करौली: उप मुख्यमंत्री सीएम डॉ प्रेमचंद बेरवा रविवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान योग प्रशिक्षको ने डिप्टी सीएम को स्थाईकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर ज्ञापन दिया.
योग प्रशिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश नांगल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य भर में 3500 योग प्रशिक्षक 2021 से आयुर्वेद अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं, योग के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा योग प्रशिक्षकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी नहीं की गई है तथा ना ही उन्हें स्थाई किया गया है जिसके कारण योग प्रशिक्षक भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि अन्य राज्यों में योग प्रशिक्षकों को स्थाई कर वेतन वृद्धि कर दी है लेकिन राज्य में अभी भी 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है जिसके कारण योग प्रशिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिले के दौरे पर आए डिप्टी सीएम को योग प्रशिक्षक कौन है ज्ञापन देखकर उन्हें नियमित करने एवं वेतन वृद्धि करने की मांग की है.
इस दौरान जिलाध्यक्ष दिनेश नांगल, नरेंद्र जाट , वंदना शर्मा, अश्वनी भारद्वाज , सद्दाम हुसैन, निर्भय गुर्जर सहित कई योग प्रशिक्षक मौजूद रहे.