Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती की उठी मांग, स्कूलों में स्वीकृत पदों से कम टीचर, चरमरा रही शिक्षा व्यवस्था

बेमेतरा: बेमेतरा जिला शिक्षकों की कमी से जूझता नजर आ रहा है. जिला बनने के बाद से ही यहां के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी रही है.लेकिन आज तक कमी पूरी नहीं हो पाई है. जिसके कारण बेमेतरा जिले में शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. आपको बता दें कि बेमेतेरा में 67 हाईस्कूल हैं.जिसमें सिर्फ एक प्राचार्य ही सदस्य है.बाकी के स्कूलों में प्रभारी प्राचार्य के भरोसे संस्थान चल रहा है.

Advertisement

प्राथमिक और मिडिल स्कूल में शिक्षकों का टोटा : जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक बेमेतरा जिला में प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षकों के 2877 पदों में से 1162 पद रिक्त हैं.वहीं प्रधान पाठक के 743 पदों में 105 पद रिक्त है.हाल ही में 89 शिक्षक पद्दोनत हुए हैं. जिन्हें जल्द प्रभार लेने कहा गया है. मिडिल स्कूल में 387 सहायक शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. 225 पदों पर कार्यरत हैं 162 पद रिक्त है. मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के 1811 पद स्वीकृत हैं. 509 पद रिक्त हैं.

”हाईस्कूल में प्राचार्य के 67 पदों में केवल 1 पद पर कार्यरत है. बाकी प्रभारियों के भरोसे स्कूल का संचालन किया जा रहा है. हाईस्कूल में व्याख्याता के 390 पद स्वीकृत हैं 271 भरे गए हैं जबकि 119 पद रिक्त हैं. हायर सेकंडरी स्कूल में व्याख्याता के 1413 पद स्वीकृत हैं, 557 पद रिक्त है.वहीं हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य के 101 पदों पर 12 में तैनाती हुई है बाकी सब प्रभारियों के भरोसे संचालन किया जा रहा है.”- डॉक्टर कमल कपूर बंजारे, डीईओ

शिक्षा व्यवस्था हो रही है प्रभावित : बेमेतरा के जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कमल कपूर बंजारे ने माना कि शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा व्यवस्था एवं पढ़ाई प्रभावित हो रही है.शासन की नई पहल युक्तियुक्तकरण से हालत में सुधार आएंगे. शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी. बेमेतरा जिला में लगातार स्कूली बच्चे, पालकों और ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की मांग कर रहे हैं.हालात ये हैं कि जिस स्कूल के शिक्षकों को दूसरे स्कूल व्यवस्था के तहत भेजा जा रहा वहां ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisements