Hero की इस बाइक की बढ़ी डिमांड, फुल टैंक में 750 KM देती है माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर कम्यूटर बाइक Hero Passion Plus की जून 2025 में 26,249 यूनिट्स की बिक्री हुई. यह आंकड़ा पिछले साल जून 2024 में बेची गई 13,100 यूनिट्स से 100% से ज्यादा की बढ़ोतरी दिखाता है.

Advertisement

दरअसल, Hero Passion Plus की डिमांड तेजी से इसलिए बढ़ी है, क्योंकि यह बाइक शानदार माइलेज देती है और इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी बहुत कम है. आज के समय में जब पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, यह बाइक एक सस्ता और किफायती विकल्प बन गई है. इसमें दी गई i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) बाइक को और भी फ्यूल एफिशिएंट बनाती है. यही वजह है कि यह बाइक डेली यूज यानी रोजमर्रा की चलने के लिए एक बेहतर चॉइस मानी जा रही है.

Hero Passion Plus की कीमत और वैरिएंट

इसका DRUM BRAKE OBD2B वैरिएंट 82,451 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आता है, जबकि दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 95,000 रुपये के आसपास है. यह बाइक कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज देती है, जिससे यह बजट सेगमेंट में सबसे पसंदीदा बाइकों में से एक बन गई है.

इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

Hero Passion Plus में 97.2 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड OBD2B इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 85 kmph है. यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का क्लेम्ड माइलेज देती है और 11 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ यह एक बार फुल टैंक में करीब 750 किमी तक की दूरी तय कर सकती है, जो कि डेली ट्रैवल करने वालों के लिए एक शानदार आंकड़ा है.

Passion Plus के कैसे हैं फीचर्स?

Hero Passion Plus में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो रोजाना इस्तेमाल के लिए बहुत प्रैक्टिकल और काम के हैं. इसमें i3S टेक्नोलॉजी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, USB चार्जिंग पोर्ट, और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे फीचर्स शामिल हैं.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें फ्रंट और रियर दोनों पहियों में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, जो इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के साथ आते हैं. यह ब्रेकिंग सिस्टम बाइक को और ज्यादा सेफ बनाता है.

Advertisements