अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की डिमांड – अयोध्या में पकड़ा गया पैंगोलिन स्केल तस्करी गिरोह

अयोध्या : वन्यजीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से संरक्षित प्रजाति की पैंगुलिन स्केल बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है.

Advertisement1

 

सूत्रों के मुताबिक ब्यूरो को सूचना मिली थी कि तस्करों का गिरोह अयोध्या पहुंचने वाला है. सूचना पर सक्रिय हुई संयुक्त टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी नाका स्थित जेपीनगर गली के फर्स्ट च्वाइस गेस्ट हाउस में छापा मारा। छापेमारी के दौरान कमरा नंबर-110 से एक किलो 335 ग्राम पैंगुलिन स्केल बरामद की गई.

प्रभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शक्ति कुमार निवासी रतनपुरा, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार) तथा राकेश कुमार निवासी नजीरपुर मोतीगंज, थाना पूराकलंदर, जिला अयोध्या के रूप में हुई है.

बरामद पैंगुलिन स्केल वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-एक के अंतर्गत संरक्षित प्रजाति में आती है. बताया जाता है कि चीन, वियतनाम और अन्य एशियाई-अफ्रीकी देशों में इसकी मांग भोजन और दवाइयों के निर्माण के लिए सबसे अधिक है.

दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 9, 39, 44, 48, 49बी, 51 तथा भारतीय वन अधिनियम-1927 की धारा 52(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल मामले की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

 

 

Advertisements
Advertisement