Left Banner
Right Banner

दहेज के लिए विवाहिता से 1 लाख की डिमांड:रायगढ़ में पति-सास और जेठ ने पीटा, फिर घर से निकाला

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज में 1 लाख रुपए देने की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम रनभांठा निवासी चंद्रकांति यादव (25) की शादी 27 जनवरी 2022 को बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खेमड़ा का रहने वाला बैकुंठ बिहारी यादव के साथ हुई थी.

शादी के करीब 3-4 महीने तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में बैकुंठ बिहारी, उसकी मां गोपिका यादव और भाई ओमप्रकाश यादव दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता ने शुरू में इसकी जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. लेकिन अब उसके साथ मारपीट की जाने लगी.

घर से भी निकाल दिया

इसके बाद 6 फरवरी 2024 को विवाहिता को घर से निकाल दिया गया, जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुसौर थाना में की.

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने शिकायत को जांच में सही पाया. आरोपी पति बैकुंठ बिहारी यादव, उसकी सास गोपिका यादव और जेठ ओमप्रकाश यादव के खिलाफ धारा 34- आईपीसी, 498-ए- आईपीसी के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.

 

Advertisements
Advertisement