संस्कृति बचाओ मंच की मांग, नवरात्रि में मांस मटन की दुकान पूर्ण तह हो बंद, रामनवमी और महा अष्टमी पर शराब की दुकानों को भी किया जाए बंद

भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने मांग की है कि आगामी 30 मार्च से हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि पर प्रारंभ हो रहा है। जिसमें की कई मंदिरों के आसपास मानसर मटन की दुकानें हैं जिनमें की मांस के खिचड़े लटके रहते हैं जिससे हमारे व्रत और उपवास में अशुद्धता का भाव उत्पन्न होता है।

इसलिए मुख्यमंत्री मोहन यादव से संस्कृति मंच मांग करता है की 9 दिन के लिए मांस एवं मटन की दुकानों को पूर्णतः बंद किया जाए एवं महाष्टमी और रामनवमी के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने का आदेश शासन करें। जिससे कि हमारी सनातन धर्मियों की हिंदू जन भावनाओं का सम्मान हो सके एवं 9 दिन तक हम अपना व्रत त्यौहार शुद्धता एवं निष्ठा से संपन्न कर पाए।

Advertisements
Advertisement