Left Banner
Right Banner

महाकुंभ में हुई मौतों की सूची सामने लाने की मांगः इटावा में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन

 

इटावा: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम में हुई भगदड़ की घटना के बाद मृत और घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग को लेकर इटावा में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई और अनेक घायल हो गए. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक न तो मृतकों की सूची जारी की है और न ही घायलों की जानकारी दी है. इससे पीड़ित परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल से मांग की है कि वे उत्तर प्रदेश सरकार को तत्काल इस दुखद घटना में मृत और घायल हुए श्रद्धालुओं की पूरी सूची जारी करने के निर्देश दें. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सूची जारी होने से पीड़ित परिवारों को अपने स्वजनों की स्थिति की सही जानकारी मिल सकेगी और उन्हें उचित सहायता भी प्राप्त हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement