सुल्तानपुर जिले में राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज बनाने की मांग, विधायक ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

सुल्तानपुर :  सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज के ऐंजर ग्रामसभा के कनकपुर शिकवा स्थित राजकीय हाईस्कूल को इंटर कॉलेज तक विस्तारित करने की मांग उठी है.इसौली विधानसभा के विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। विद्यालय की स्थापना 2009 में हुई थी. 2010 से यहां कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई नियमित रूप से चल रही है.

 

 

विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं सहायक अध्यापिका संगीता ने विधायक को ज्ञापन सौंपा है.उन्होंने बताया कि विद्यालय की 6 किमी की परिधि में कोई भी इंटर कॉलेज नहीं है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा के लिए काफी दूर जाना पड़ता है.क्षेत्र के गरीब और असहाय अभिभावकों ने लिखित में मांग की है कि हाईस्कूल को इंटर कॉलेज तक विस्तारित किया जाए.इससे स्थानीय बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा पास में ही मिल सकेगी। रुचि, अन्तिमा, प्रियांसी, मोनिका, चाँदनी, रिया सिंह, कुसमा और कोमल सहित सैकड़ों छात्रों ने विधायक को सहमति पत्र सौंपा है.

 

 

 

वर्तमान में विद्यालय में प्रधानाध्यापिका श्रीमती चारुल गुप्ता सहित कुल चार शिक्षक कार्यरत हैं. ये अंग्रेजी, गृह विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों को पढ़ाते हैं.कक्षा 9 में 61 और कक्षा 10 में 59 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय में लाइब्रेरी, हॉल और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यह शीघ्र पूर्ण होने की संभावना है.विधायक ताहिर खान ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है कि क्षेत्रीय आवश्यकता को देखते हुए इस विद्यालय को इंटर कॉलेज का दर्जा प्रदान किया जाए.इससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सकेगी.

Advertisements