कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के प्रधानमंत्री डेविड एबी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कड़ा रुख अपनाया है.उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से इस गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित करने की औपचारिक मांग करने की योजना बनाई है.एबी ने कहा कि यह एक गंभीर लेकिन ज़रूरी कदम होगा, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस गिरोह के बढ़ते अपराधों पर काबू पाने में मदद मिलेगी.
यह मांग हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में आयोजित एक सार्वजनिक सुरक्षा फोरम के बाद सामने आई, जहां दक्षिण एशियाई समुदाय के खिलाफ बढ़ती जबरन वसूली और हिंसा पर चर्चा हुई. डेविड एबी ने बताया कि कनाडा की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी RCMP पहले से ही एक विशेष टास्क फोर्स के ज़रिए इस गिरोह की गतिविधियों की जांच कर रही है, लेकिन पारंपरिक पुलिसिंग से इन अपराधों से निपटना कठिन हो रहा है.
कैनेडियन प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा और ओंटारियो जैसे प्रांतों में सक्रिय है और वहां दक्षिण एशियाई समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाकर जबरन वसूली, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियां चला रहा है.गौरतलब है कि यह गिरोह भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा है, जो वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है. उस पर भारत में कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में शामिल होने के आरोप हैं, जिनमें धमकी, फिरौती और हत्या शामिल हैं. माना जा रहा है कि बिश्नोई के विदेशी नेटवर्क के ज़रिए कनाडा में भी आपराधिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं.डेविड एबी का कहना है कि यदि इस गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है, तो इससे पुलिस और जांच एजेंसियों को कानूनी रूप से अधिक सशक्त तरीके से कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.