नीतीश कुमार को उप-प्रधानमंत्री बनाने की मांग, JDU ने दिया करारा जवाब…

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी बयानबाजी का दौर गर्म होता दिख रहा है. बिहार बीजेपी से नाराज चल रहे पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर नया राग छेड़ दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर केंद्र की सरकार में जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही है. अश्विनी चौबे कहा, “देश के पीएम मोदी हैं, बिहार में राम-लक्ष्मण की जोड़ी है, नीतीश कुमार बिहार के सीएम हैं. वे 20 साल से सीएम हैं, नीतीश कुमार का ओहदा सीएम से बड़ा हो गया है.”

Advertisement

अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि नीतीश कुमार और मोदी की जोड़ी देश को दिशा दे रही है. एनडीए का लक्ष्य बिहार में 2025 का चुनाव जीतना है. मुझे लगता है कि बिहार की इच्छा है कि नीतीश कुमार को देश का उप-प्रधानमंत्री बनाया जाए.

‘बिहार चुनाव में NDA नेतृत्व नीतीश ही करेंगे…’

जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि सभी के पास बोलने की आजादी है. अश्विनी चौबे ने अपनी बात की है लेकिन बिहार की जनता को नीतीश कुमार का चेहरा पसंद है. उन्होंने बिहार के लोगों की सेवा की है. बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार के चेहरे पर ही वोट देगी. बिहार चुनाव में एनडीए का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे.

‘उन्हें बिहार चलाने दिया जाए…’

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, “प्रधानमंत्री का चुनाव तो पिछले साल हो चुका है, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री तो हैं ही, बिहार अच्छा चला रहे हैं और उनको बिहार चलाने दीजिए.

Advertisements