दिल्ली में नवरात्रि और ईद पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की मांग, BJP विधायक ने CM रेखा को लिखा पत्र..

दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एकर पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में दुकानदार को नवरात्रि और ईद के दौरान अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के लिए निर्देश देने की अपील की है. उन्होंने दावा किया है कि इस कदम से दिल्ली में पारदर्शिता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement

तरविंदर सिंह मारवाह ने अपने पत्र में लिखा, ‘जैसे-जैसे नवरात्रि और ईद नजदीक आ रही है, यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं. मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने नाम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें. इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय चॉइस रखने, अपने अनुष्ठानों और मान्यताओं की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी.’

उन्होंने लिखा, ‘यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देगा. आपका हस्तक्षेप सुचारू उत्सव सुनिश्चित करने और गलतफहमी को रोकने में मदद करेगा. आपके समय और विचार के लिए धन्यवाद.’

तरविंदर सिंह मारवाह ने सिसोदिया को हराया

दरअसल, तरविंदर सिंह मारवाह वही बीजेपी के नेता हैं, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया को हराया है. मारवाह ने उन्हें 675 वोटों के अंतर से हराया था. इससे पहले उन्होंने दूसरा, तीसरा और चौथा दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता था. उनकी सीट जंगपुरा ही रही थी, जहां उनका कब्जा 1998 से लेकर 2008 तक रहा. मारवाह कांग्रेस की टिकट पर जीतते आए थे. उन्होंने साल 2022 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था और बीजेपी का दामन थाम लिया था.

17 साल बाद विधानसभा में हुई वापसी

मारवाह ने 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की, जिससे उनकी 17 साल बाद विधानसभा में फिर से वापसी हुई. मारवाह को “द समाज” या “लीफ बैंक” एनजीओ के समर्थन के लिए भी जाना जाता है, जो कम्युनिटी डेवलपमेंट के उद्देश्य से तमाम कल्याणकारी कार्यक्रमों पर काम करता है. अब मारवाह अपने पत्र को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है.

Advertisements