मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पेड़ काटने पर पूरी कॉलोनी हत्या का मामला दर्ज कराने पहुंच गई. पूरी कॉलोनी के लोग पेड़ काटने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कराने थाने पहुंच गई और हत्या का केस दर्ज कराने की मांग करने लगे. लोगों ने पेड़ काटे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कॉलोनी वाले इस पेड़ की देखभाल करते थे.
ये मामला भोपाल के बागमुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी का है. यहां 4 साल पहले पीपल का एक पौधा लगाया गया था. कॉलोनी के रहने वाले लोग ही उस पीपल के पौधे की देखभाल करते आ रहे थे. अब जब ये पौधा पेड़ बन रहा था, तभी किसी ने इस पीपल के पेड़ को काट दिया. जब लोगों ने पीपल का पेड़ कटा हुआ देखा तो हंगामा खड़ा हो गया. कॉलोनी के लोगों के अंदर पेड़ काटे जाने पर आक्रोश है.
पेड़ काटना भी मानव हत्या
पेड़ काटे जाने के बाद पूरी कॉलोनी के लोग जमा हुए और कटारा हिल्स थाने पहुंच गए. सभी ने थाने में पहुंचकर आवेदन दिया. कॉलोनी के लोगों ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. बागमुगलिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि एक जीवित ऑक्सीजन देने वाले पेड़ को काटना भी मानव हत्या की तरह ही है. इसके साथ ही कहा गया कि पुलिस कमिश्नर और डीजीपी को भी ज्ञापन सौंपकर पेड़ काटने वाले पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की जाएगी.
हत्या का मामला दर्ज किया जाए
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी पेड़ों की कटाई को मानव हत्या से बड़ा अपराध बताया है. यहां पीपल का पेड़ काटकर उसकी हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस को उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का भी एक उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वहां एक ट्रक ने पेड़ को नुकसान पहुंचाया था. ऐसे में ट्रक चालक के ऊपर केस दर्ज किया गया था. इसलिए पीपल का ये पेड़ काटने जाने पर भी हत्या का मामला दर्ज किया जाए.