कोटा के सिनेमाघर में उदयपुर फाइल्स मूवी को टैक्स फ्री कर प्रदर्शित करवाने को लेकर कोटा जिला कलेक्ट्रेट के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। फिल्म को जल्द प्रदर्शित नहीं की तो सिनेमाघरों का बहिष्कार कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
महाराणा प्रताप जन्मोत्सव आयोजन समिति के सदस्य राकेश निर्मल सेन ने बताया की आज युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम, राधेश्याम कुशवाह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज गौतम ने कहा कि एक ओर आतंकी मानसिकता वाले लोग समाज में दहशत फैलाने के लिए उदयपुर के साधारण व्यक्ति कन्हैया लाल का बेरहमी से गला काट देते उसका वीडियो बनाकर दहशत फैलाने के काम करते है। दूसरी ओर 3 वर्ष पूरे होने पर भी उसके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा। वहीं इस पूरी घटना की सच्चाई को समाज के सामने लाने के लिए एक फिल्म निर्माता हिम्मत के साथ फिल्म बनाता है तो कुछ व्यक्ति इस फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए न्यायालय तक जाते है। जब न्यायालय ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक से पाबंदी हटा दी तो फिर अधिकतर राजस्थान के सिनेमाघरों में ये फिल्म क्यों नहीं दिखाई जा रही। इसका जवाब कोई नहीं दे रहा जबकि वर्तमान में ऐसी घटनाओं की सच्चाई जनता के सामने आना आवश्यक है जो मजहब के नाम पर दहशत पैदा करना चाहते है।
गौतम ने कहा कि एक तरफ सिनेमा घरों में अश्लील फिल्मों का संचालन होता है अगर सिनेमाघरों को सुरक्षा को लेकर कोई चिंता है तो प्रशासन को अवगत करवाकर जनता को बताना चाहिए परन्तु ये फिल्म हर हाल में प्रदर्शित होनी चाहिए अगर 5 दिनों में कोटा फिल्म प्रदर्शित नहीं की गई तो सिनेमाघरों का बहिष्कार किया जाएगा साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में युवा नेता राधेश्याम कुशवाहा, योगेंद्र स्वामी, नेमीचंद कुशवाहा ,बंटी मेहरा, ललित कुशवाहा, धीरज सुमन, बृजभान सिंह, दीप तिवारी, भारत कुमार उपाध्याय, हरीश प्रजापत, विष्णु कुशवाह, सतीश लक्ष्कर,गौरव गढ़वाल मौजूद रहे।