Vayam Bharat

अयोध्या से पुनौरा धाम तक वंदे भारत चलाने की मांग, नीतीश कुमार ने PM मोदी को लिखा पत्र

बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम को माता सीता की जन्मस्थली कहा जाता है. सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है कि निर्माणाधीन जानकी मंदिर यानी की सीता जन्मभूमि के विकास की ओर भी ध्यान दिया जाए. यहां तक रेल और सड़क संपर्कता के काम में तेजी लाने के लिए पीएम मोदी से आग्रह किया गया है.

Advertisement

पत्र में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण और पवित्र नगरी अयोध्या के विकास को लेकर किये गए कार्य  के लिए बधाई दी है. इसके बाद बिहार के सीतामढ़ी स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम और इसके महत्व से अवगत कराते हुए, फिलवक्त मंदिर के सौंदर्यीकरण और विस्तार को लेकर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी है.

बिहार के सीएम ने लिखा है कि भारत सरकार की ओर से अयोध्या से सीतामढ़ी तक राम-जानकी मार्ग का निर्माण किया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ-साथ मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम आने में सुविधा होगी. उन्होंने इस मार्ग के शीघ्र निर्माण पूरा करने का भी आग्रह करते हुए संबंधित मंत्रालय को निर्देश देने की बात कही है.

इसके अलावा रेल संपर्क बढ़ाने के लिए शुरू की गई वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन को लेकर पीएम मोदी को नीतीश कुमार ने धन्यवाद दिया है. साथ ही सीतामढ़ी से अयोध्या के लिए भी एक वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्रालय को निर्देश देने का आग्रह किया है.

Advertisements