राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर एक बार फिर वाल्मीकि समाज आंदोलन की तैयारी कर रहा है। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द 24 हजार 900 से ज्यादा पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया को शुरू नहीं किया तो प्रदेशभर में सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने जयपुर में संघ की स्थगित हुए चुनाव को फिर से शुरू करने की मांग की है।
संयुक्त वाल्मीकि और सफाई श्रमिक संगठन के ने वर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोंरिया ने बताया- राजस्थान में पूर्व कांग्रेस सरकार के वक्त से 24 हजार से ज्यादा पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती लंबित चल रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार ने भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसे आखिरी वक्त पर स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में हम चाहते हैं कि सरकार जल्द ही भर्ती नियमों में संशोधन कर एक बार फिर सफाई कर्मचारियों की भर्ती विज्ञप्ति जारी करें। ताकि प्रदेशभर के हजारों वाल्मीकि समाज के युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके साथ ही राजधानी जयपुर में एक बार फिर संयुक्त वाल्मीकि और सफाई श्रमिक संगठन के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू किया जाए।
कार्य बहिष्कार पर आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेंगे
उन्होंने कहा- पिछले लंबे वक्त से समाज के युवा बेरोजगार और श्रमिक लंबित भर्ती और चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। हमने हमारी दोनों वाजिब मांग को लेकर शासन और प्रशासन तक सभी को अवगत करा दिया है। अगर 18 अगस्त तक सरकार ने चुनाव और भर्ती को लेकर सकारात्मक रुख स्पष्ट नहीं किया। तो प्रदेशभर के सफाई कर्मचारी और वाल्मीकि समाज एक बार फिर कार्य बहिष्कार पर आंदोलन की राह पर आगे बढ़ेंगे। जिसमें न सिर्फ हमारा संगठन बल्कि, प्रदेश के तमाम संगठन एक साथ एक जाजम पर आकर आंदोलन करेंगे।
समाज के युवाओं के हालात नहीं बदल रहे
नंदकिशोर ने कहा कि राजस्थान में सरकार बदल चुकी है। लेकिन वाल्मीकि समाज के युवाओं के हालात नहीं बदल रहे हैं। प्रदेश के हजारों युवा आज भी रोजगार के लिए दर – दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। इसलिए हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर उसमें कार्य अनुभव के आधार पर वाल्मीकि समाज के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ। तो आने वाले दिनों में प्रदेशभर की सफाई व्यवस्था ठप्प हो जाएगी। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।