राजीनामा के लिए मांगे 50 हजार,झूठे-केस में फंसाने की धमकी:जांजगीर-चांपा में सुसाइड के पहले सफाईकर्मी ने बनाया वीडियो

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने दो भाइयों को मौत का जिम्मेदार बताया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला मुलमुला थाना का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम धन्नू यादव (23) है। जो कि नगर पालिका में बतौर सफाई कर्मचारी था। बताया जा रहा है कि उससे राजीनामा के लिए 50 हजार मांगे जा रहे थे और नहीं देने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भाई लक्ष्मण निर्मलकर (32) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि धन्नू ने पार्टी के नाम पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी। बीच-बचाव में रवि निर्मलकर (37) के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

इधर, धन्नू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लक्ष्मण निर्मलकर ने 100 रुपए उधारी मांगा, पैसे नहीं होने के कारण उसने रुपए देने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारपीट भी की।

काउंटर केस दर्ज किया गया था

इस दोनों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया था। जिसके बाद लक्ष्मण और रवि मामले में राजीनामा के लिए उससे 50 हजार की डिमांड करने की लगे। पैसे देने पर झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने और नौकरी से निकलवाने की धमकी देने लगे।

वीडियो मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी

जिससे तंग आकर 11 सितंबर की रात को धन्नू ने वीडियो बनाया और दोनों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी ली। 12 सितंबर को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी।

इस बीच पुलिस को मरने से पहले का वीडियो मिला और दोनों भाइयों के खिलाफ BNS की धारा 108, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

Advertisements
Advertisement